Share this News
कोरबा पाली 17 सितम्बर 2022(KRB24NEWS)

कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा जनपद सभागार पाली में वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें पाली विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य, सरपंच, सचिव, विकास खंड के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण बैठक में मौजूद रहे । बैठक में शासन के संपूर्ण योजनाओं के बारे में चर्चा परिचर्चा करते हुए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारियों को आम जनता को उससे लाभान्वित करने हेतु एवं रुके हुए विकास कार्य को पूरा करने हेतु निर्देश दिए गए।

वार्षिक लेखों को प्रस्तुत किए गए, विगत की गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान विधायक श्री कंवर ने गौठान के कार्यों में थोड़ी नाराजगी व्यक्त किए,कई जगह जमीन नहीं मिलने के कारण तहसीलदार को बेजा कब्जा हटाने निर्देशित किए जिन विभागों के कार्यों में प्रगति नहीं थी उन्हे कड़ा चेतावनी देते हुए 1 माह के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिया गया ।

और भावी योजनाओं का अनुमोदन चर्चा परिचर्चा उपस्थित बैठक में की गई। इस बीच , जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार,उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ,विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली व्ही के राठौर, न्याब तहसीलदार नरेंद्र कंवर, फूड स्पेक्टर सुरेंद्र लांझी, कररोपण अधिकारी श्याम लाल मरावी,जनपद सदस्य अंजू पांडेय, बीईओ डी. लाल , विद्युत विभाग ए ई अमित टोप्पो बीएमओ सी एल रात्रे , रेंजर के. एन. जोगी , कृषि विभाग घनश्याम डिक्सेना, परियोजना अधिकारी पाली दीप्ति पटेल,आर ई एस एसडीओ विनीता सोनी, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष सेवकराम मरावी ,इंजीनियर शाहनवान खान, सरपंच सत्यनारायण पैकरा, सरपंच रामभरोस ,सरपंच मनोज पाल पोर्ते,सरपंच भुवन कंवर, सचिव संतोष राव, सचिव सुनील जायसवाल,सहित गणमान्य उपस्थित रहे।