पाली थाना प्रभारी के द्वारा निजात जागरूकता अभियान के तहत अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल पाली में नशामुक्ति साइबर ठगी,एवं यातायात संबंधित दी गई जानकारी

  • Post author:
Share this News
कोरबा पाली15 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भापुसे) द्वारा जिले में चलाए जा रहे निजात जागरूकता अभियान के तहत पाली अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल में पाली थाना प्रभारी द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति, साइबर ठगी, एवं यातायात से संबंधित जानकारी दी गई।जिसमें थाना प्रभारी तेजकुमार यादव द्वारा उक्त विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने, नाबालिगों को दुपहिया वाहन चालन न करने, हमेशा बाएं हाथ की ओर चलने, ओवरटेक न करने,हेलमेट का उपयोग करने,चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट का इस्तेमाल करने, सिग्नल को देखकर वाहन चालन करने, तीव्र गति से वाहन ना चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवाने, एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में उन्हें बताया गया

कि नशा करने वाले व्यक्ति अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए वे कोई भी अपराध कर सकते हैं।नशे की प्रवृत्ति को रोकना सभी की जिम्मेदारी है।उनके प्रति जिम्मेदारी निभा करके ही नशाखोरी पर अंकुश लगाया जा सकता है।लोग नशे के आदी होने के बाद पहले नशे की चीज और फिर इलाज पर पैसा भी फालतू खर्च करते है। काम-धंधा छूट जाता है। पैसे की तंगी होने पर नशे का शिकार चोरी, डकैती जैसे आदि अन्य गैर-कानूनी काम भी करने लग जाते हैं।नशे करने के कारण अपने परिवार का उचित ढंग से पालन पोषण नहीं कर पाते। एवं नशा करने वाले पदार्थो से शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभाव की जानकारी की जानकारी दी गई।

श्री यादव ने बताया कि जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ शुरू किए गए ‘निजात’ अभियान के माध्यम से नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और लोगों को नशे की लत छोड़कर सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्कूल के एडविन सर गणेश जायसवाल,व्यवस्थापक अमन पांडेय, श्वेता मिश्रा ,अल्का जायसवाल, , मुस्कान भवनानी, मंजू शुक्ला, वैशाली मिश्रा, दीप्ति खैरवार, शुभम पांडेय, आस्मिना परवीन , भगवती मानिकपुरी ,गीतिका वाड़वा,पूजा तिवारी ,नीतीश जायसवाल, ज्योति गोस्वामी, खुशी अग्रवाल , आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं आरक्षक शैलेंद्र तंवर उपस्थित रहे।