Share this News
कोरबा पाली 10 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):

अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष् में इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बैंड बाजा के साथ गणेश जी का विसर्जन किया । सबसे पहले पंडित जी ने गणेश जी का विधिवत पूजन अर्चन कर हवन किया । हवन कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के डायरेक्टर श्री राकेश मिश्रा सर प्राचार्य श्री एच. आर. ओग्रे सर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे । हवन में मुख्य भूमिका स्कूल के एकाउंटेंट श्री ओम प्रकाश साहू जी का रहा जिन्होंने मुख्य यजमान के रूप में हवन कार्यक्रम में शामिल हुए । हवन के पश्चात गणेश जी का विसर्जन हेतु स्कूल के वैन में बैठाकर सभी टीचर्स एवं स्टूडेंट्स के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए शिव मंदिर से लगा हुआ नवकोनिहा तालाब में पहुंचे ।

वहां गणेश जी का विधिवत डायरेक्टर सर के द्वारा पूजन अर्चन कर तालाब में विसर्जन किया गया । गणेश विसर्जन का कार्यक्रम इतना उत्साह पूर्वक रहा कि सभी टीचर्स एवं स्टूडेंट्स अपने आप को बैंड का धुन सुनते ही डांस करने से रोक नहीं पाए तथा खूब जमकर डांस किया तथा गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे के साथ वातावरण अत्यंत सुंदर हो गया। विसर्जन पश्चात प्रसाद वितरण किया गया गया।