Share this News
कटघोरा 2 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):-

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले अपने 2 सूत्रीय मांग के समर्थन में हडताल का आज सुखद समापन हुआ,जब प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के निर्देशानुसार खंड संयोजक टी पी उपाध्याय ने हड़ताल स्थगन की सूचना देते हुए समस्त अधिकारी कर्मचारियों को अपने मूल कार्यो मे लौटने का निर्देश दिया।

कार्यकारी संयोजक जे पी उपाध्याय एवं महासचिव एस एन शिव ने कहा कि सरकार की ओर से माननीय रविन्द्र चौबे जी ने आश्वस्त किया है कि पूर्व में प्राप्त 6% डी ए को देय तिथि से एवं शेष महँगाई भत्ता को आगामी दीपावली में तथा गृहभाड़ा भत्ता के लिए सरकार की ओर से कमेटी गठित की जाएगी।सरकार के इस फैसले का प्राचार्य मनोज सराफ,शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद जायसवाल, सुरेश उपाध्याय,के एल डहरिया, रामकुमार चंद्रा,विनोद यादव, संतोष रात्रे,घनश्याम दुबे,अनूप कौशिक, विभूति सिंह ने रंग गुलाल लगाकर स्वागत कियाऔर पंडाल के साथियो में लड्डू बांटकर खुशियां मनाई गई ।

साथ ही साथियो को आश्वस्त किया गया कि यह हड़ताल का स्थगन है,समापन नही।सरकार की तरफ से क्रियान्वयन न होने पर हम पुनः एकजुट होंगे।आज पंडाल में उइके जी प्राचार्य,संजय दुबे,कमल दीक्षित, जे एस मानसर, विनय सिंह,रवि कुर्रे, अजय जायसवाल,प्रदीप श्याम,माधुरी शुक्ला,नोनी बाई, शर्मा मेम, हरीश जायसवाल, भूपेंद्र वर्मा,लक्ष्मी उइके, न्याय विभाग से सोनी जी , वन विभाग,राजस्व विभाग,महिला बाल विकास विभाग,कृषि विभाग,राजस्व विभाग,शिक्षा विभाग,नगरीय निकाय और अन्य शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *