Share this News
हरदीबाजार 2 सितम्बर 2022(KRB24NEWS)
कोयला खदान क्षेत्र होने के कारण गर्मी के शुरुआत से ही जल स्तर नीचे चला जाता है,जिससे क्षेत्र में निस्तारी की बड़ी समस्या होती है,जो अब क्षेत्र में यह समस्या नही रहेगी, खदान में जमा पानी जो रलिया तक आई और अब इसका विस्तार मुढ़ाली तक हो पाया वही साव पारा मुढ़ाली में समुदायिक मंगल भवन बन जाने से गांव के लोगों को समाजिक कार्य करने में अब सुविधा होगी,पानी बरसात का दिन हो या ठंडी,गर्मी का मौसम उक्त बातें कटघोरा विधायक व मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर ने विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम मुढ़ाली में सामुदायिक मंगल भवन जिसकी लागत राशि 20.00 लाख एवं पानी पाईप लाईन विस्तार निस्तारी के लिए ग्राम रलिया से नवापारा, डोंढगीपारा, मुढ़ाली तक 5 किमी का पाईप लाईन बिछाने के लिए 49.86 लाख रूपये का भूमिपूजन कार्यक्रम में ।
उपस्थित श्रीमती प्रभाराय सिंह तंवर जनपद सदस्य व सभापति जनपद पंचायत कटघोरा, गिरजा बाई जनपद सदस्य, रामेश्वर सिंह, होमसिंह, राय सिंह, श्रवन कश्यप विधायक प्रतिनिधि, सत्या सिंह कंवर, नारायण राठौर, धर्मेन्द्र राठौर, लखन राठौर, अमर गांधी राठौर, नंदू राठौर, धरम राठौर, प्नदीप राठौर,रामचंद्र राठौर,नन्दनी कश्यप, कृष्णा राठौर, ब्रह्मानंद राठौर, रामप्रताप राठौर, राजू लाल कश्यप, अभिषेक साहू,नरोत्तम सूरज,मदन सिंह सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित थे ।