Share this News
कोरबा पाली 20अगस्त 2022(KRB24NEWS):
19 अगस्त को पूरे देश में भगवान श्री कृष्ण जी की जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया वहीं बड़े ही धूमधाम से ग्राम पंचायत देवरी के यादव मोहल्ला में श्री कृष्णा सेवा समिति कोरबा व ठेठवार समाज देवरी के द्वारा भगवान कृष्ण जी की जन्माष्टमी व मटकी फोड़ी प्रतियोगिता आयोजित कि गई थी, जिसमें प्रथम पुरुस्कार 3,000 एवं स्मृति चिन्ह व द्वितीय पुरुस्कार 1500 एवं स्मृति चिन्ह थी , मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस युवा नेता विकास सिंह जी उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता ठेठवार समाज के सचिव अर्जुन यादव ने की, विशिष्ठ अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि शिवलाल कंवर जी, जनपद सदस्य रूप सिंह विंध्यराज जी, निलेश कुमार यादव जी उपाध्यक्ष ठेठवार समाज , कसाईपाली के उपसरपंच डॉ. बलदेव जी उपस्थित रहे।
मंच संचालन श्री कृष्णा सेवा समिति के संस्थापक व जिला अध्यक्ष महावीर यादव ने की, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 3,000 व स्मृति चिन्ह को ग्राम देवरी निवासी मिथलेश कुमार अहीर जी ने हासिल किया व द्वितीय पुरुस्कार 1500व स्मृति चिन्ह को देवरी निवासी प्रियांशु यादव ने हासिल किया, इस शुभ अवसर पर आयोजक समिती के अध्यक्ष समेलाल, सचिव रामप्रसाद अहीर,कोषाध्यक्ष कलीराम अहीर व रामेश्वर अहीर, आयोजक समिती के सदस्य परमेश्वर यादव, शिवनारायण अहीर, राजेंद्र यादव, बलराम यादव, राजकुमार, आशीष कुमार, जुगुत राम, दशरथ, श्री रामजी, आनंद, मुकुत, गोलू, श्रवण कुमार, सिया राम, गवेंद्र अहीर, मनीष, सूरज यादव, भोला यादव, उमेश कुमार यादव, साथ ही ग्राम के भूत पूर्व जनपद सदस्य भुवन पाल सिंह, पूर्व सरपंच संतोष कंवर, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।


