Share this News
पाली में कृष्ण कुंज का लोकार्पण
कोरबा पाली 20अगस्त 2022(KRB24NEWS):
कोरबा पाली 20अगस्त 2022(KRB24NEWS):
पाली वन औषधि पादपों के संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कृष्ण कुंज एक ऐतिहासिक कदम है।कृष्ण कुंज, प्रकृत्ति प्रेम और अध्यात्म का संदेश भी देता है।नगर पंचायत पाली में कृष्ण कुंज के लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने उक्त बातें कही।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुसार नगरीय क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ावा देने तथा एक ही जगह पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व के पौधों की उपलब्धता के उद्देश्य से नगर पंचायत पाली अंतर्गत केराझरिया मे कृष्ण कुंज का लोकार्पण किया गया। श्री मिश्रा ने पौधा रोपण कर कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया। कृष्ण कुंज के माध्यम से नगरवासियों को पूजापाठ और विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों के लिए आवश्यक पौधें एक ही जगह पर उपलब्ध हो सकेंगे।
शहरवासियों को आस्था और पौराणिक महत्व के पौधे सुलभ तरीके से कृष्ण कुंज में उपलब्ध रहेंगे। जिनका लाभ नगरवासी ले सकेंगे। कहा कि सभी पौधे प्रकृति और वातावरण की देन है। प्रकृति के बिना जीवन नगन्य है। प्रकृति आध्यात्म से जुड़ा हुआ है। सभी पौधे प्राण वायु देने का काम करते है। इसीलिए वृक्षों का रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। उन्होने कृष्ण कुंज में बरगद के पौधे रोपित करने के पश्चात् कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैने बरगद का वृक्ष लगाया। बरगद को देव स्वरूप माना जाता है। उन्होने पौधों के देखभाल के लिए लोगों को सचेत रहने की अपील की। उन्होने कृष्ण कुंज योजना की सफलता की कामना करते हुए पौधों की संरक्षण सुनिश्चित करने की अपील की।विदित हो कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार नगरीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जीवन उपयोगी वृक्षों का रोपण एवं संरक्षण किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से इस वृक्षारोपण को जन-जन और सांस्कृतिक विरासत से जोडने एवं विशिष्ट पहचान देने के लिए इसका नाम कृष्ण कुंज रखा गया है।
इसी प्रकार नगर पंचायत पाली के केराझरिया में 900 पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। उक्त कार्यक्रम में एसडीएम ममता यादव, जिला महामंत्री कांग्रेस दीपक सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यसवंत लाल , नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विनोद सोनकर, एल्डरमैन सुरेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ,कांग्रेस जिला सचिव सत्यनारायण श्रीवास,अजय सैनी, रघु दुबे, आदि सहित डीएफओ प्रेमलता यादव ,एसडीओ फॉरेस्ट श्री टिकारिया, रेंजर के एन जोगी , मृत्युंजय शर्मा, सीएमओ पूर्णेदु तिवारी, डिप्टी रेंजर बाबूलाल उरांव, यसवंत कुमार आडिल, आदि अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।




