Share this News

रायपुर 23 जुलाई ( KRB24NEWS ) : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ में अगस्त 2020 से ’वन नेशन वन राशनकार्ड’ योजना शुरू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं योजना का लाभ उन्हीं राशनकार्ड धारियों को मिलेगा जिनका आधार कार्ड से लिंक हुआ हो। इसके लिए समय निर्धारित किया गया है।

ऐसे में राज्य में प्रचलित सभी राशनकार्डों के सभी सदस्यों का आधार कार्ड उनके राशनकार्ड से लिंक किया जाना अनिवार्य है। खाद्य विभाग द्वारा राज्य के सभी राशनकार्डधारी परिवारों को उनके राशनकार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकापी संबंधित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में 30 जुलाई तक जमा कराने की अपील की गई है।

20 राज्यों में हुई शुरुआत
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना धीरे-धीरे पूर देश में लागू की जा रही है। अब तक कुल 20 राज्य इस नयी योजना को लागू करने पर सहमत हो चुके हैं। आपको 31 जुलाई तक अपने राशन कार्ड और आधार को लिंक कराना जरूरी है। इस काम के लिए 31 जुलाई अंतिम तारीख तय की गयी है। अगर आपने अभी तक राशन कार्ड और आधार को लिंक नहीं कराया है तो फटाफट ये काम निपटाएं।