Share this News
रायपुर 23 जुलाई ( KRB24NEWS ) : आने वाली 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते प्रदेश के कई इलाको में बारिश हो रही हैं। राजधानी में सुबह कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं दोपहर में हल्की धूप नजर आई। इसके बाद शाम होते होते आसमान में फिर से काले बादल छाए रहे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजधानी सहित कई इलाकों बारिश के आसार बने हैं।

गुरुवार को सबसे ज्यादा बारिश कोंडागांव के बड़े राजपुर में 12 सेंटीमीटर तो, कांकेर के पखांजूर में 7 सेंटीमीटर दर्ज की गई है। वहीं रायपुर में आज 2 मिलीमीटर बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। मानसून की दस्तक के बाद से अब तक 492 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग की माने तो आज शाम से लेकर रात में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं, और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है जिसमें प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

इसी तरह कल भी प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं भारी बारिश की बात करें तो सरगुजा संभाग और उससे लगे हुए जिलों में एक-दो स्थानों पर संभावित है। मौसम में बदलाव के कारणों की बात करें तो मानसून द्रोणिका का बहराइच, गोरखपुर, गया, बाकुरा, कोलकाता उसके बाद पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बांग्लादेश और उससे लगा हुआ गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसकी वजह से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
