Share this News

रायपुर 23 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 255 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 147 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, आज प्रदेश में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज रायपुर से 114, कवर्धा से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 6, दुर्ग से 5, नारायणपुर से 4, गरियाबंद से 4, कोरिया से 3, जशपुर से 2, बालोद से 1, धमतरी से 1, बलौदाबाजार से 1, महासमुंद से 1, सरगुजा से 1, कोण्डागांव से 1, दंतेवाड़ा से 1 और बीजापुर से 1 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 6254 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4377 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1847 मरीजों का उपचार जारी है।