Share this News
कोरबा ,9 अगस्त 2022(KRB24NEWS):
शासकीय ग्राम्य भारतीय महाविद्यालय हरदी बाजार में डा शैलजा ठाकुर मैडम विगत 40 वर्षो से इस कॉलेज में अपने सेवाए राजनीति विभाग विभागाध्यक्ष रही साथ ही साथ हमेश छात्रों से जुड़ कर रही साथ ही साथ सांस्कृतिक प्रभारी रहे कॉलेज के छात्र – छात्रों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बहुत सहयोग एवं उत्साहित करती रही राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्ष के पद पर हरदी बाजार कॉलेज में उपस्थित थी जिनकी कॉलेज से सेवानिवृत सुनते ही सभी छात्रों के आंख से आसू झलकने लगे, जिसमे राजनीति विज्ञान परिषद में मैडम सुश्री फुलन सूर्यवंशी , श्री मति उमेश्वरी पटेल एवम राजनीति विज्ञान परिषद के सभी छात्र मिला कर दिए विदाई, इस विदाई समारोह कार्यक्रम में कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ आई के कौशिक, NSS प्रभारी अखिलेश पांडे, राजनीति विज्ञान परिषद मैडम फुलन सूर्यवंशी, उमेश्वरी पटेल, एवं राजनीति विज्ञान परिषद के छात्र अध्यक्ष अंजू आदिले , कोषाध्यक्ष महा कुमारी, सचिव अंजनी श्याम, ललिता, नीलिमा, विकेश, वर्षा, गौरी, चंदकला, अंजनी, प्रीति, संजना,मीना,रामेश्वरी ,देवेंद, सुभम, हरिशंकर, अमन मनमोहन राठौर उपस्थित रहें।