Share this News
कोरबा पाली 8 अगस्त 2022(KRB24NEWS):
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सैला (पाली) के 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। जिसमें गणित संकाय की छात्रा कु देविका वैष्णव 85% अंक के साथ कक्षा 12वीं में और कुमारी प्रांजली साहू 95% अंक प्राप्त कर कक्षा दसवीं में संस्था से टॉपर रही।इन सफल छात्राओं ने पाली नगर, परिवार और शाला का नाम गौरवान्वित किया है। दो साल के करोना काल और संस्था में शिक्षकों की कमी के बावजूद सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत के बूते,बिना कोचिंग और उपलब्ध संस्थान में शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपनी तैयारी को अंजाम दिया था। कु देविका, वरिष्ठ पत्रकार गोविंद प्रसाद वैष्णव की पोती और नवभारत संवाददाता कमल वैष्णव की सुपुत्री है। जबकि निर्धन परिवार और ग्रामीण परिवेश की कु प्रांजली साहू पिता स्व रामेश्वर साहू ग्राम पोड़ी निवासी है जो अपने मौसा लक्ष्मी प्रसाद साहू के साथ उनके घर रह कर अपनी पढ़ाई कर रही है। इन होनहार बच्चियों की सफलता पर इष्ट मित्रों एवं नागरिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस संस्था की पूर्व छात्रा कु अनुष्का जायसवाल पिता डॉ बी वी जायसवाल ने भी करियर प्वाइंट स्कूल से दसवीं में 95% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


