Share this News
दाखिला के लिए काउसलिंग 13 अगस्त को रायपुर में
कोरबा 08 अगस्त 2022/(KRB24NEWS):

प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 11वीं में लेटरल एन्ट्री के माध्यम से प्रवेश के लिए आयोजित चयन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। साथ ही परिणाम की वर्गवार चयन व प्रतीक्षा सूची भी जारी कर दी गयी है। जिले के चयनित विद्यार्थियों की सूची व प्रतीक्षा सूची का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा एवं प्रयास आवासीय विद्यालय स्याहीमुडी के सूचना पटल पर किया जा सकता है। साथ ही कोरबा जिले के वेबसाइट का भी अवलोकन कर सकते हैं। कक्षा 11वीं में लेटरल एन्ट्री के माध्यम से प्रवेश के लिए बिलासपुर संभाग के विद्यार्थियों का चयन परीक्षा 31 जुलाई 2022 को शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल सरकण्डा बिलासपुर में आयोजित किया गया था। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्रीमती माया वारियर ने बताया कि कक्षा 11वीं में लेटरल एन्ट्री के माध्यम से दाखिले के लिए काउंसिलिंग 13 अगस्त 2022 को रायपुर में आयोजित की जाएगी। काउंसिलिंग शासकीय बालक प्रयास आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। काउंसिलिंग में भाग लेने वाले चयनित विद्यार्थियों को काउंसिलिंग फार्म व घोषणा पत्र, अन्य दस्तावेजों, फोटो, दसवीं की अंकसूची, जाति, निवास प्रमाण पत्र, जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा। काउंसिलिंग के संबंध में अधिक जानकारी के लिए श्री अरविंद जायसवाल मोबाईल नम्बर 6265386781 एवं श्रीमती मंजूला तिवारी 9165641647 से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *