Share this News
हरदीबाजार 7 अगस्त 2022(KRB24NEWS):

आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा के तत्वावधान में एक दिवसीय विश्व आदिवासी दिवस समारोह का प्रथम दिवस कार्यक्रम कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरली में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन में किया गया, स्वास्थ्य शिविर एवं वृक्षारोपण ग्राम पंचायत सिरली के सरपंच व सर्व आदिवासी समाज कोरबा अध्यक्ष सेवक राम मरावी एवं कौशल सिंह राज सभापति, गोड़वाना महासभा रतनपुर पालीगढ़ के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के उपस्थित में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल,ब्लाक अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ब्लाक कांग्रेस कमिटी हरदी बाजार,सभापति जनपद पंचायत पाली मुकेश जायसवाल, जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल, सरपंच बुड़गहन व प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग सरपंच संघ अजय शशी जगत,युवा ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री हिमांशु डिक्सेना,प्रियांश जायसवाल,बाला राम आर्मो, निर्मल सिंह मरकाम,डॉ.जीवन लाल साहू, दशरथ सिंह कंवर, परमेश्वर जगत,रघुराज उइके, सुकदेव कैवर्त, राधेश्याम पटेल,उत्तम पटेल,मनीराम पटेल, रमाकांत डिक्सेना,जनकू राम पटेल,प्रेम सिंह मरकाम,सीबी मरावी,सरिता पोर्ते,सीमा पटेल,गौरी शंकर, सोनिया बाई खुसरो,सोना बाई, परमेश्वर सिंह,केसी कंवर, प्रकाश कोराम, राकेश शांडिल्य, दुर्गेश मरावी, अनिल श्रीवास सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे व मंच संचालन कृषि मरावी ने किया ।

जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा विभिन्न मौसमी और जटिल बीमारियों का निशुल्क जांच एवं उपचार कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया इस स्वास्थ्य शिविर में ग्राम पंचायत सिरली सहित आसपास के गांव से अधिक संख्या में ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया गया ।

विशेषज्ञ डाक्टरों में डॉ बृजलाल कवाची सर्जन कोरबा,डॉ रूद्रपाल सिंह कंवर हड्डी रोग विशेषज्ञ BMO कटघोरा, डॉक्टर जी आर प्रभुवा,डॉक्टर दीपक राज, एवं अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा शिविर में आने वाले मरीजों का जांच उपचार किया गया। साथ ही आये हुए अतिथियों के द्वारा सघन फलदार वृक्षारोपण किया ।

हरदीबाजार संवाददाता विनोद उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *