Share this News

राजू सैनी KRB 24न्यूज कोरबा:=

जिले में एसईसीएल को वर्षों से सेवा दे रहे 47 कर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन* सुराकछार बल्गी परियोजना अंतर्गत एसईसीएल खदानों में वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे 47 कर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर एसईसीएल परिवार ने उनकी विदाई समारोह का बल्गी मनोरंजन सदन में किया गया आयोजन । कर्मियों का साल श्रीफल भेट कर विदाई दी गई । महा प्रबंधक श्री बी एन सिंह जी ने सेवानिवृत्त कर्मियों एवं परिवारजनों को मंगलमय जीवन की सुभकामनाए दी । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोरबा क्षेत्रीय महा प्रबंधक श्री बी एन सिंह , अध्यक्षता उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री परिमल मावावाला , विशिष्ट अतिथि श्रीमती कंचनबाला अध्यक्षा सृष्टि महिला मंडल कोरबा , श्रीमती संगीता मावावाला अध्यक्षा अंकुर महिला मंडल सुराकछार बल्गी , श्रीमती नीतू सिंह , अधिकारीगण संजय कुमार , बी तरारे , रमेश कुमार , रोहित श्रीवास्तव , आर एल योगरे , निहार रंजन , एम के जैन , वी के शर्मा एवं यूनियन प्रतिनिधि गणेश प्रसाद , महेन्दर सिंह , मनीष सिंह , लम्बोदर दास , गौतम चटर्जी , श्याम नारायण पटेल , रामनाथ , सुरेश चन्द्रा , धागाराम , सुरेश राठौर , सुनील शर्मा , रेवत मिश्रा , पुनिराम यादव , आलोक पवार आदि शामिल हुए ।