Share this News

राजू सैनी KRB 24न्यूज कोरबा:=जिले के बाकी मोगरा क्षेत्र के युवा साथियों द्वारा सावन के पावन पर्व पर आज सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की खिचड़ी भोग प्रसाद वितरण की गई जिसमें क्षेत्र की माता बहने एवं श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भोग प्रसाद का आनंद उठाया आपको बताते चलें कि यह भोग प्रसाद लगातार पांच वर्षों से युवा साथियों द्वारा बाकी मोगरा के मुख्य मार्ग पर किया जाता रहा है पूर्व में करोना काल की वजह से 2 वर्ष तक इस पर विराम लगा हुआ था जिस तरह लोगों में उत्साह देखा जा रहा था मानो लग रहा है की सावन पर्व में एक नई उमंग आ गया हो ।

खिचड़ी भोग प्रसाद में बाकी मोगरा युवा वर्ग ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए कार्य किए हैं इसमें मुख्य रूप से प्रसांत बारीक, दुर्गेश राठौर, अमन कुर्रे, सुरेश यादव, विक्की सूर्यवंशी, विक्रम, राहुल राठौर, प्रेम पटेल, सुशांत पाण्डे, नसरू खान,महत्तम सिंह, अनुपम, गणेश कुमार, उज्वल , चिंटू, सोनू विश्वकर्मा एवं क्षेत्र के युवा साथी उपस्थित थे। युवा साथियों ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 4 हफ्तों तक चलेगा सप्ताह के हर सोमवार को इसी तरह पिछले 5 वर्षों से हमारे युवा साथी भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर खिचड़ी भोग प्रसाद वितरण करते आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *