Share this News
हरदी बाजार1 अगस्त 2022(KRB24NEWS):
सावन माह के तीसरे सोमवार को भक्तजनों का मंदिरों में लगा रहा तांता इस दौरान हरदी बाजार के शांति नगर के शिव मंदिर में सुबह से लेकर भक्तों का मंदिर आना अनवरत जारी रहा भगवान महादेव पर भक्तजनों के द्वारा दूध,दही, घी पंचामृत,गंगाजल से स्नान कराकर बेल पान फुल श्रीफल मौसमी फल चढ़ा गया और मनोकामना हेतु प्रार्थना की गई।
,इस दौरान मंदिर संयोजक राजाराम राठौर ने भक्तों को सुखा प्रसाद का वितरण किया और बताया कि अगामी 8 अगस्त को अंतिम सावन सोमवार होगा ,जिसमें प्रत्येक वर्ष के भाँति इस वर्ष भी खीर प्रसाद का वितरण किया जायेगा ।