Share this News
31 जुलाई 2022(KRB24NEWS):

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा में पदस्थ भृत्य धनसाय श्यामले एवं स्थानांतरित व्याख्याता शेष नारायण कर्ष भौतिकी का विदाई कार्यक्रम प्राचार्य जीपी बंजारे के संरक्षण, मार्गदर्शन एवं संस्था में कार्यरत शिक्षको व स्टाफ कर्मचारियों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दिया गया ,कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की तैल चित्र पर उपस्थित अतिथियों के कर कमलों पूजन ,अर्चन व दीप प्रज्वलन कर किया गया, अपने उद्बबोधन में प्राचार्य ने धनसाय के संस्था में 35 वर्षों के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए ऑल इन वन के रूप में उसे निरूपित करते हुए कहा की इनके जाने से संस्था के लिए अपूरणीय क्षति बताया एवं शेष नारायण को अच्छा शिक्षक कहा, सभी कर्मचारियों ने धनसाय को सहयोगी, व्यवहार कुशल ,समस्या समाधान कर्ता, एक संस्कारवान पालक,बहुमुखी प्रतिभा के धनी के रूप में उनके सेवा कार्य को सभी के लिए उपयोगी बताते हुए सराहना किया और इनके जीवन से सीखने का संकल्प लिए,तो शेष नारायण को एक युवा ,योग्य, कर्तव्यनिष्ठ ,शिक्षक बताया और सभी ने दोनों के भावी जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दीर्घायु, स्वस्थ, मंगलमय जीवन की कामना किया।

विदा ले रहे दोनों साथियों को कर्मचारियों की ओर से साल ,श्रीफल ,डायरी, पेन ,साहित्य, बैग ,कपड़ा ,संस्था प्रमुख के कर कमलों भेंट कर सम्मान पूर्वक संस्था की ओर से विदा किया गया।इस अवसर पर धनसाय की धर्मपत्नी कौशल्या श्यामले, स्नेही जनों में रामसनेही दिनकर, छोटेलाल कलिश, जगतराम दिनकर, बलदेव प्रसाद ,रामकुमार श्यामले, गोलू भास्कर, जी पी अनुरागी, ऋषि मोरसे, जितेंद्र कौशिक, शिक्षक साथियों में व्याख्याता पीके पाल ,रामनाथ कमल ,राजू लाल चक्रधारी, एस एल कुर्रे ,

महाबीर प्रसाद चंद्रा, पीके वैष्णव ,यूएस श्रीवास ,वीर सिंह कंवर, डीआर भोसले ,गुड्डी खुटे ,राजमणि खलखो ,प्रतिभा दिवाकर ,स्मिता सिंह, बी एस जगत, एस के टुंडे कार्यालयीन कर्मचारियों में आर आर भोसले बाबू,तारा उईके ,कविता पोर्ते ,ऋषि, रितेश आदि की गरिमामय उपस्थिति रहा , आयोजन को सफल बनाने में स्वमसेवक पदमणि, स्नेहा,रोशनी,एवं बबलू,अशोक का विशेष सहयोग रहा,कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता महाबीर चंद्रा व आभार प्रदर्शन राजू लाल चक्रधारी द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *