Share this News
कटघोरा29 जुलाई 2022(KRB24NEWS):-

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर पांच दिवसीय निश्चितकालीन हड़ताल के अंतिम दिवस जिला कोरबा में महारैली में कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें कटघोरा,पाली,पोड़ी के प्रत्येक ब्लॉक से सैकड़ो कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।जिला पंडाल में कार्यकारी जिला संयोजक जे पी उपाध्याय ने समस्त साथियों से अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए समर्थन मांगा,जिसे सभी साथियों ने समर्थन दिया जिसका प्रस्ताव प्रांताध्यक्ष को भेजा गया।

पाली शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने “याचना नही अब रण होगा”… कविता के माध्यम से दो सूत्रीय मांग के समर्थन में बात कही।प्रीतम पुराइन ने भी सरकार के रवैये को कर्मचारी विरोधी बताया।धरना स्थल पर सदबुद्धि यज्ञ के माध्यम से हवन कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया।हड़ताल केअंतिम दिवस में कटघोरा के प्राचार्य मनोज सर्राफ,एम एस कंवर,सरस्वती रजक,विभूति सिंह,रामकुमार चंद्रा,कमल दीक्षित,विनोद यादव, भूपेंद्र वर्मा,कु कुमुदिनी, प्रीति साहू,संतोष रात्रे,डी के काठले,नेहा सिंह,वर्षा शर्मा,संजय चंद्रा,विनय सिंह,अर्चना किंडो,दीपिका चतुर्वेदी, परमानंद केरकेट्टा, सुरेश पटेल,राजकुमार साहू,अजय पोर्ते, ईश्वर दीक्षित,भुनेश्वरी टेकाम,गजेंद्र देवांगन,ईश्वर दीक्षित, सी के चंद्रा,श्यामलाल राज,कांति चंद्रा,दिनेश कंवर सहित सभी विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *