Share this News
कटघोरा28 जुलाई 2022(KRB24NEWS):

– छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले अपने दो सूत्रीय मांगों के लिए मान्यता प्राप्त लगभग 84 संगठनों के अधिकारी कर्मचारी लामबंद है।केंद्र के समान मंहगाई भत्ता और सातवे वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता के लिए बालक उच्चतर माध्यमिक के सामने पंडाल में सैकड़ो कर्मचारी लगातार आज चौथे दिन भी संघर्षरत दिखे।प्रांतीय संयोजक के निर्देशानुसार कार्यक्रम का प्रारंभ परम्परागत कृषि औजारों के पूजा अर्चना से हुआ।नेहा सिंह, प्रीति साहू,अनिता सोनारऔर साथियों ने राजकीय और प्रेरणा गीत से सदन में एक नया उत्साह का संचार किया।सर्वप्रथम तहसील संयोजक तामेश्वर उपाध्याय ने चौथे दिवस के विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा से अवगत कराया।कार्यकारी संयोजक जे पी उपाध्याय ने आगामी दिवस के लिए जिला से प्राप्त निर्देशो को बताया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाली डी लाल ने साथियो से एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।फेडरेशन के जिला महासचिव एस एन शिव ने केंद्र और राज्य के डी ए के अंतर से प्रतिमाह होने वाले नुकसान को बताया।शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने फेडरेशन के सामने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अपने अधिकारों के लिए एकजुट है,12% की राशि केंद्र को देय तिथि से प्राप्त हुए बिना हमारे साथी यू ही डटे रहेंगे।

प्राचार्य मनोज सराफ ने साथियो का मनोबल बढ़ाते हुए गीत के माध्यम से सोई सरकार को संदेश दिया।स्वास्थ्य विभाग से महिला जिलाध्यक्ष सरस्वती रजक ने सबको ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने को कहा। सहसंयोजक नित्यानंद यादव ने सभी लोगो को कल कोरबा के विशाल रैली में सम्मलित होने का आह्वान किया।वनविभाग के संतोष रात्रे ने सुंदर गीत के माध्यम से खूब तालियां बटोरी।तत्पश्चात अपनी मांगों के समर्थन में नगर के मुख्य मार्गो से शांतिपूर्ण रैली निकाली गई।आर के चंद्रा,गौरीशंकर जायसवाल, विनय सिंह,विनोद यादव के मार्गदर्शन में मातृशक्तियों के पीछे पुरुष साथी अनुशासित कतारबद्ध जोशीले नारेबाजी से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।आज धरना स्थल मे डी के काठले ,प्रीतम पुराइन,एम पी सिंह,कुंदेश गोभिल,मनोज लोहानी,अभिमन्यु टेकाम,छबि कुमार,जी एस चौबे,नंदकुमार जायसवाल,कमल दीक्षित, डिगेश्वर गोपन्ति,सुरेंद्र डिक्सेना,दिनेश हाकरे अविनाश पांडेय,अजय जायसवाल,भूपेंद्र वर्मा,हरीश जायसवाल सहित शिक्षा विभाग, स्वास्थ्यविभाग, वन विभाग,राजस्व विभाग,कृषि विभाग ,पंचायत विभाग,नगरीय विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *