Share this News
कोरबा हरदीबाजार 22 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
हरदी बाजार में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं, विज्ञान संकाय की रिक्त 13 एवं गणित संकाय की 33 रिक्त सीटों पर तथा बारहवीं विज्ञान की 28 सीट एवं गणित संकाय के 45 रिक्त सीटों पर भर्ती हेतु ऑफलाईन आवेदन मंगाए जा रहे हैं। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रमा उमा निडी ने बताया कि भर्ती में वरीयता पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर दी जाएगी एवं केवल अंग्रेजी माध्यम से अध्ययन किए छात्र ही भर्ती हेतु पात्र होंगे। भर्ती हेतु आवेदन पत्र कार्यालीन समय में विद्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।