Share this News
व्यापारियों को पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गमछा देकर किया स्वागत
हरदी बाजार 21 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
पाली विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सराई सिंगार में सप्ताहिक बाजार का शुभारंभ बुधवार को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रमेश अहीर , अध्यक्षता सरपंच श्रीमती निशू राकेश राज , उपसरपंच फिरोज खान , पंच गण छत्रभान राठौर , संतोष पोर्ते , त्रिवेणी यादव , छोटेलाल पटेल , पंकज धुरुवा , राजकुमारी गोंड , विनोद भैना , एवं गांव के वरिष्ठ जन रामायण यादव , महेश यादव , की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
बाहर से आए हुए व्यापारियों का हौसला बढ़ाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें गमछा देकर सम्मानित किया गया। एवं सरपंच के द्वारा बाहर से आए हुए व्यापारियों का दिल से आभार ब्यक्त किए, एवं भविष्य में आशा रखते हैं कि अधिक से अधिक व्यापारी आकर सप्ताहिक आम बाजार को सफल बनाने में अपना योगदान अवश्य देंगे।