Share this News
बिलासपुर 19 जुलाई 2022(KRB24NEWS):।

लायंस क्लब ऊर्जा के पदाधिकारियों ने “हरियर बिलासपुर” की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए , सेवा के नए आयाम गढते हुए हरियर ऑक्सीजोन पर्यावरण परिक्षेत्र सेंदरी में आम,ईमली,कदंब,चंपा सहित औषधि युक्त पौधों का रोपण किया। ज्ञातव्य हो की कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से सीख लेते हुए ऊर्जा क्लब ने साल भर एक हजार पौधे बिलासपुर के आसपास के क्षेत्र में लगाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करते हुए पौधारोपण का सिलसिला चालू रखा गया है एवं‌ आगे भी इस क्षेत्र में और पौधे लगाए जाने है। इस पौधारोपण के कार्यक्रम में लायंस क्लब ऊर्जा की चार्टर अध्यक्ष ला सुषमा सिंह, अध्यक्ष ला वंदना तिवारी जी, उपाध्यक्ष ला रश्मि पटेरिया,सचिव ला रिम्पी होरा एवं सह कोषाध्यक्ष ला सुनीता सिंह मौजूद रहीं। साथ ही ऊर्जा क्लब की किशोरी ऊर्जा वाहिनी से कु ममता साहू,कीर्ति पटेल, पायल और प्रीति पटेल ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में संयोजक भुवन वर्मा डॉक्टर शंकर यादव ,सह संयोजक जीएल कश्यप ,किशोर दुबे ताराचंद साहू ,एस आर रजक ,लक्ष्मण चंदानी ,सतीश वर्मा, सूरज कुमार,डी ,एस पी आर एस यादव ,आर के तावडकरजी का सहयोग रहा।

पाली संवाददाता – सुरेंद्र सिंह ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *