Share this News
कोरबा पाली 18 जुलाई 2022(KRB24NEWS): —
राष्टीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा रविवार को गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ पाली स्थित गुरुद्वारा हाल में मनाया गया जहां राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने भगवा ध्वज को गुरु मानकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजय कुमार दुबे सह जिला कार्यवाह गुरु पूर्णिमा उत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस उत्सव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुरु के रूप में स्थापित परम पवित्र भगवा ध्वज का विधिवत पूजन करते हैं और गुरु दक्षिणा स्वरूप यथाशक्ति अपना समर्पण राशि देते हैं,हिंदू समाज में गुरु को सर्वोच्च स्थान दिया गया है।
ईश्वर से भी ऊपर ऐसी भावना और महत्ता गुरु कि हमारे यहां मानी जाती है संघ ने किसी व्यक्ति को गुरु नहीं माना है गुरु ध्येय के अनुरूप होना चाहिए अतः व्यक्ति के स्थान पर तत्व के प्रतीक भगवा ध्वज को ही गुरु का स्थान दिया गया है संघ का यह भी मानना है कि व्यक्ति में कभी भी कोई खराबी यह दुर्गुण आ सकते हैं लेकिन त्याग का प्रतीक भगवा झंडा हमेशा संदेश ही देगा ऐसे में व्यक्ति की अपेक्षा ध्वज को ही गुरु मानना बेहतर माना, संघ की वर्ष भर की गतिविधियां संचालित करने के लिए धन की आवश्यकता होती है वह धन गुरु दक्षिणा के माध्यम से ही प्राप्त होता है संघ में लगभग 5000 प्रचारक हैं जिन्होंने देश एवं समाज के लिए अपने आपको समर्पित कर दिया है घर परिवार सब त्याग कर हम सब को अपना संपूर्ण जीवन दे दिया है हमारा भी दायित्व है कि हम लोग भी वर्ष में 1 दिन अपनी आय का कुछ प्रतिशत भाग समाज एवं राष्ट्र को समर्पित करें,और एक सफल राष्ट्र के रूप में भारत का अपना अस्तित्व बचाए रखना है इस कार्यक्रम की अध्यक्ष संतोष भावनानी रहे, इस अवसर पर परमजीत छाबड़ा संघचालक,शंकर दीवान खंड कार्यवाह,दिलीप जायसवाल सह कार्यवाह,धनंजय बैस,संतोष श्रीवास, संतराम पटेल संपर्क प्रमुख,राजा डिक्सेना,पंकज अग्रवाल,हरीश श्रीवास,रवि सोनी,विभु कश्यप,दिलीप पटेल,सरवन दास,नरेश मरकाम,बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।