Share this News
  • कोरबा पाली8 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
  • ग्राम पंचायत बुडबुड में चावल उत्सव कार्यक्रम रखा गया था । जिसमें सभी राशन कार्ड धारियों को सुचारू रूप से सही सामग्री चावल, शक्कर, चना ,नमक, मिल रहा है जिसमें कार्ड धारियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। सरपंच प्रतिनिधि कीर्ति कुमार बिझवार ,सचिव पूनम बस वा डे ग्राम वन प्रबंधन समिति बुडबुड अध्यक्ष अमरलाल नायक, सचिव मनहरण लाल करपी, पंच उर्मिला नायक, ताराबाई, राधे लाल नायक, आदि उपस्थित रहे।
पाली संवाददाता – सुरेंद्र सिंह ठाकुर