Share this News
कोरबा 8 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
कोरबा से बड़ी खबर सामने आ रही है I यहां SECL कर्मी की पत्नी और बेटी की लहूलुहान लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है I दिनदहाड़े हुए इस अंधे क़त्ल की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्निफर डॉग की टीम घटनास्थल पर पहुंची हुई है.पूरा घटनाक्रम एसईसीएल के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी का है. बताया जा रहा है कि यहां SECL के कुसमुंडा परियोजना में आरके दास कार्यरत हैं. बताया जा रहा कि आज सुबह वह ड्यूटी पर गए हुए थे. घर में उनकी पत्नी और बेटी मौजूद थी. इसी दौरान अज्ञात शख्स ने SECLकर्मी की पत्नी और बेटी की हत्या कर लाश को बाथरूम में छिपाकर फरार हो गया. घटना की जानकारी जैसे ही कॉलोनी के लोगों को हुई, तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. कुसमुंडा पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. हत्यारों का सुराग जुटाने के लिए पुलिस टीम फॉरेंसिक टीम के साथ ही स्निफर डॉग की मदद ले रही है. हत्या की वजह क्या है और इस हत्याकांड में कौन-कौन शामिल है अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस अधिकारी लगातार इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रहे हैं.

