Share this News
हरदीबाजार 8 जुलाई 2022(KRB24NEWS) :-

ग्राम हरदीबाजार स्थित शासकीय आदर्श बालक विंझवार आश्रम में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन रखा गया था । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक व मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्रधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरूषोत्तम कंवर विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि रमेश अहिर रहे । सर्व प्रथम अतिथियों ने माँ वीणावादिनी की पूजा अर्चना कर आश्राम में रहने वाले सभी बच्चों को पुस्तक काँपी देकर तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक श्री कंवर ने अपने संंक्षिप्त उदबोधन में कहा कि आप लोग अपने घर को छोडकर,माता-पिता,भाई-बहन व गांव को छोडकर यहां हरदीबाजार के आश्रम में रह कर पढ़ाई लिखाई के लिऐ आये है,निश्चित ही आप सभी पढ लिखकर आगे बढने की मेहनत करने की ललक आप सभी में है तो आप सभी खुब पढाई लिखाई करें आगे बढे अपने गांव माता-पिता व संस्था का नाम रौशन करें ।

इस दौरान आश्रम अधिक्षक संत कुमार पोर्ते,सत्या कंवर,शिक्षिका कल्पना राठौर,प्रतिमा पात्रे,सोनिया राज,प्रीति मेहरा,यतीन्द्र कुमार मरकाम, रामकुमार पटेल,राजकुमार बंजारे, विनोद कुमार भट्ट सहित स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहें ।

हरदीबाजार संवाददाता विनोद उपाध्याय की रिपोर्ट