Share this News
हरदीबाजार 4 जुलाई 2022(KRB24NEWS)::-

पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ापार के स्कूल पारा मोहल्ला में बनाया गया सीसी रोड का यह हाल कि छह माह में ही खस्ताहाल हो गया हैं, शासन के द्वारा लाखों रुपए पंचायत को आवागमन साधन सुगम पहुंच मार्ग के लिए राशि दी जाती है लेकिन वही सरपंच सचिव के द्वार कम मटेरियल डालकर खस्ताहाल सड़क बना कर अपनी जेबे भरी जाती है यह नजारा ग्राम पंचायत मुड़ापार के कोरबी रोड स्कूल पारा में देखने को मिल है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।

कि किस तरह से सरपंच सचिव ग्राम पंचायत में काम कर रहे है यह जांच का विषय है इस संबंध में जब सरपंच से बात करना चाहा तो सरपंच के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है जबकि यह सड़क स्कूल से लेकर तालाब के लिए पहुंच मार्ग बनाया गया है जो कि 6 माह पूर्व ही सड़क का हाल बेहाल हो गया है इस ओर उच्च अधिकारियों को जांच कर उचित कार्यवाही करनी चाहिये । कि यह सड़क किस कदर कैसे बनाया गया है जबकि उच्च अधिकारियों के द्वारा सड़क निर्माण से पहले इंजीनियर व सब इंजीनियर की देखरेख में बनाई जाती है इसके बावजूद सड़क का यह हाल होना समझ से परे है ऐसा लगता है कि यह सड़क सीसी रोड बनाने से पूर्व ही अपनी जेब भर ली होगी ग्राम पंचायत सरपंच विजय सिंह मरावी व सचिव श्रीमती संतोषी आनंद की मिलीभगत की जाँच होनी चाहिऐ ,कि इस तरह से सड़क जैसे और अन्य काम ग्राम पंचायत में किया होगा ताकि शासन की जो राशि है सही जगह उपयोग हो सके न कि उसका दूर उपयोग ।।

हरदीबाजार संवाददाता- विनोद उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *