Share this News
जिले के सभी स्कूलों में कार्यक्रम करने की है योजना
कोरबा 4 जुलाई 2022(KRB24NEWS):

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा विद्यार्थियों को पुलिस के साथ जोड़ने हेतु

खाकी के रंग स्कूल के संग प्रोग्राम चलाया जा रहा है विगत सत्र में इस कार्यक्रम को विभिन्न स्कूलों में किया गया था ग्रीष्मावकाश में उक्त कार्यक्रम बंद हो गया था , पुनः स्कूल शुरू होने पर इस कार्यक्रम को फिर से प्रारंभ किया गया है ।

आज दिनांक 4 जुलाई 2022 आदर्श बाल सदन हायर सेकंडरी स्कूल बालको में खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम की शुरुआत की गई , जिसमें लगभग 300 की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे ,जिन्हें बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध , गुड टच बैड, टच क्या करें क्या न करें, साइबर अपराध , यातायात जागरूकता एवं अन्य सामान्य कानूनों की जानकारी दी गई । साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु आत्मरक्षा के तरीके सिखाए गए । इस कार्यक्रम में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री शर्मा , चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू , महिला आरक्षक प्रतिभा राय ,स्मिता बेक ,आर राकेश जांगड़े एवम आर ओम प्रकाश निर्मलकर उपस्थित थे ।

पाली संवाददाता – सुरेंद्र सिंह ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *