Share this News

कोरबा/हरदीबाजार 02जुलाई2022(KRB24NEWS) : हरदी बाजार केजेएसएल कोल एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड धतूरा प्लांट में शनिवार को आशीर्वाद ब्लड बैंक बिलासपुर और रोटरी क्वींस बिलासपुर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्लांट के कर्मचारी बंधु ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे बडू सिंह, राजकुमार ध्रुव ,ज्ञान प्रकाश दुबे ,महेश्वर प्रताप सिंह ,रफीक खान ,महेंद्र सिंह सिरका ,राजेंद्र यादव ,गजानंद साहू, शैलेंद्र तिवारी ,नीलम पटेल ,मुनीलाल ,अजय पटेल ,मनोज बघेल ,विजय पैकरा ,रामकृष्ण भारिया ,दीनदयाल ,महानंद , अति कुमार भानु , परमेश्वर जायसवाल , ज्योति कुमार ,अरुण कौशिक लाल राम भुनेश्वर कौशिक ,लक्ष्मी प्रसाद कौशिक ,कोमल प्रसाद कौशिक ,और अन्य कर्मचारी के द्वारा रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान रक्त दान दाताओं को संबोधित करते हुए आशीर्वाद ब्लड बैंक बिलासपुर एवं रोटरी क्वींस बिलासपुर की ओर से सप्रेम भेंट देकर लोगों को शुभकामनाएं दिए ।

हरदी बाजार संवाददाता विनोद उपाध्याय की खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *