Share this News
कोरबा हरदीबाजार 2 जुलाई 2022(KRB24NEWS): :
जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम हरदीबाजार के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग केंद्र हरदीबाजार में 27 वर्षों से पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डाँ.ए.एन.कंवर 30 जून को सेवानिवृत्त हुऐ । उनके शांत ,सौम्य ,व्यवहार के साथ ही अपने कार्य, कर्तव्य के लिऐ विभाग व गांव व लोगों के बीच जाने जाते रहे है । उनके कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य प्रणाली हमेशा सुचारु रुप से चली ,दिन हो या रात घायल व बीमार लोगों के ईलाज के लिऐ हमेशा तैयार रहते थे । उनके सम्मान में प्रेस क्लब हरदीबाजार भवन में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ,उनके साथ क्षेत्र के डाँ गणेश प्रभुवा आयुष चिकित्सा अधिकारी, डाँ. टीकेंद्र वर्मा होम्योपैथी प्रभारी,सहायक डाँ. युधेश सांडे उपस्थित थे,
उपस्थित सभी अतिथियों ने सर्व प्रथम राष्ट्रीय पिता माहत्मा गांधी,माँ सरस्वती और प्रभू श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना किया गया ,प्रेस क्लब के द्वारा डाँ. श्री कंवर को गुलाल का टीका लगाकर साल,श्रीफल,बुके व पेन,डायरी भेंट सम्मानित किया गया साथ ही उनके साथ आये अतिथि डाँक्टरों को भी गुलाल लगाकर, श्रीफल व पेन,डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया । डाँ.श्री कंवर ने अपने 27 वर्ष की लम्बी सेवाकाल के कार्यों के अनुभवों को साझा किया साथ ही स्थानीय लोगों की सहयोग व अपना पन की भूरी-भूरी प्रसंसा की इस दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक बाबूराम राठौर,जगदीश अग्रवाल, अध्यक्ष राजाराम राठौर,उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, सचिव निलेंद्र सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र राठौर,आमंत्रित सदस्य प्रमोद राठौर,सक्रिय सदस्य दुर्गेश मरावी उपस्थित रहे । मंच संचालन जगदीश अग्रवाल व आभार सचिव निलेंद्र राठौर ने किया ।