Share this News
कोरबा 1 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
– ग्राम पंचायत चोढ़ा,नोनबिर्रा,तिवरता में उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर द्वारा 40 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन । चोढ़ा में नाली निर्माण 10 लाख,मंच निर्माण 2 लाख,रतिजा में नाली निर्माण 10 लाख रुपए एवं नोनबिर्रा में सीसी रोड का 10 लाख,सीसी रोड 5 लाख,हायर सेकेंडरी स्कूल नोनबिर्रा में सायकल स्टैण्ड 3 लाख का भूमिपूजन किया ।इस भूमिपूजन अवसर पर कृषि उपज मंडी कटघोरा उपाध्यक्ष रामशरण कंवर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि भैयाराम यादव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार महामंत्री कौशल श्रीवास, मुकेश बर्मन, युवा नेता चित्रपाल श्रीवास,चोढ़ा सरपंच अमरीका करपे, नोनबिर्रा सरपंच प्रेमकुंवर,उपसरपंच लक्ष्मी यादव,सत्या कंवर, अनिल पोर्ते,डॉ.रामकुमार श्रीवास,सुखसागर करपे, राजेंद्र कंवर, शंकर सिंह कंवर,पूर्व सरपंच आत्माराम कंवर,पंचराम कंवर, हरनारायण यादव, दुर्गेश यादव,संतोषी कंवर, सरस्वती कंवर,कृपाल यादव,विमला कंवर,द्रोपती कंवर, दिनेश पटेल शिक्षक,युगल किशोर यादव,अमृत करपे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।