Share this News
शिक्षक में ललक हो तो फलक तक नाम होता है:-प्राचार्य निराला
कोरबा 26जून 2022(KRB24NEWS):
संकुल धौराभाठा विकासखंड पाली के अंतर्गत समस्त स्कूलों का संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम तथा लोकप्रिय प्राचार्य श्री एफ0आर0 निराला जी के सेवानिवृत्त पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! तालियों का महाकुम्भ तथा पुष्प वर्षा प्रवेश द्वार से मंच तक कर आयोजन को सफल बनाया गया ।मां सरस्वती की पूजा एवं वंदना पश्चात प्रतिवेदन वीरेंद्र जगत ने वाचन करते हुए कहा की शासन का हर कार्य महत्वपूर्ण होता है, शिक्षक तल्लीनता से कार्य करें जिससे हम बच्चों के प्रति न्याय कर सकें। श्री एफ0 आर0 निराला प्राचार्य के सेवानिवृत्ति पर शॉल,श्रीफल पेन डायरी तथा विशेष उपहार के साथ भव्य पुष्पा हार के सम्मानित किया गया।
जीवन भर शासकीय अवकाश का कभी उपयोग नहीं करने वाले, समय पूर्व स्कूल पहुंचने व बाद में स्कूल से निकलने तथा अनुशासन का पालन जिंदगी भर करने के कारण बच्चे, बड़े बुजुर्गों में हमेशा लोकप्रिय रहे हैं ,ग्राम सेमरा शिवरीनारायण से माखनपुर तक के सफर में उन्होंने जीवन के कटु व मधुर अनुभव सुनाए! सदा बच्चों के लिए समर्पित रहने वाले अब तक के सबसे वरिष्ठ व् अनुभवी निराला जी ने उद्बोधन में अनुशासन व प्रेम की महत्ता बताई ,शिक्षक में ललक हो तो हर कार्य वह कर सकता है,अच्छे कार्य के लेख के लिये शिक्षक सुनील जायसवाल की तारीफ करने से भी नहीं चूके! उपस्थित अतिथियों के द्वारा निराला के यशस्वी, दीर्घायु,सुखमय जीवन की कामना की गई!
हर प्रसाद डहरिया ने इस क्षण में गीत भी गए!साथ ही संकुल स्तर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम प्रबंधन समिति, सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधियों, पालकों की उपस्थिति में मनाया गया, बच्चों को तिलक पुष्पाहार, आरती कर पाठ्य पुस्तक वितरण के साथ ही मिष्ठान से मुंह मीठा कर विधिवत प्रवेश कराया गया,कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते बच्चो को खीर पूड़ी सब्जी,व् प्रसाद वितरण किया गया, इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री शिवनारायण कश्यप ,श्री संजय आडिले,श्री जेल सिंह राज श्री राम प्रसाद,श्री अर्जुन चौबे श्री हरप्रसाद डहरिया,श्री रामधुन टेकाम, श्री प्रेम सोनी,श्रीमती कुमुदिनी सिंह, श्रीमती संगीता टेकाम,श्रीमती मीना पाटले, श्रीमती रामबाई कंवर,रवि यादव रुपेश गोड़ उपस्थित थे।