Share this News
कोरबा 26 जून 2022(KRB24NEWS):
गोंड समाज महासभा, केंद्र, जेवरा द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क मार्गदर्शन दिनांक 26 2022 को प्रातः 11.30 बजे से सामुदायिक भवन, आदिवासी बड़ादेव आदि शक्ति पीठ (सैला-लाफा रोड़) पाली में आयोजित किया गया है । इस अवसर पर मार्गदर्शक के रुप में आदरणीय *श्री बी0एस0 उईके, जी (आईएएस)* भी परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन करेंगे ।


