Share this News
नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों का किया गया स्वागत
राजकम्मा(पाली)- 20 जून 2022(KRB24NEWS):
विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी लाल के निर्देशन और नोडल प्राचार्य राजीव जोगी के मार्गदर्शन में प्राथमिक शाला चिताघुटरी में सरपंच गौरमती, पंच सतरूपा बाई,शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनहरण सिंह मरकाम की उपस्थिति में शासन की योजना शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम शाला के प्रधान पाठक अर्चना किंडो और ऋचा पराग ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।
हाई स्कूल के व्याख्याता विनोद जायसवाल ने अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने और शिक्षकों से लगातार संपर्क बनाए रखने को कहा।पुष्पक साहू ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के भविष्य है।तत्पश्चात स्टाफ के द्वारा छात्र-छात्राओं का तिलक रोली लगाकर स्वागत करते हुए पेन,पेंसिल और पुस्तक का वितरण किया गया।प्रधानमन्त्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अध्यक्ष छतकुंवर और सदस्यों ने खीर-पूरी खिलाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।कार्यक्रम का संचालन अर्चना किंडो ने किया।इस अवसर पर कु.कुमदिनी व्याख्याता, माध्यमिक शाला बड़ेबाका के प्रधान पाठक बाबूलाल जगत,प्राथमिक शाला कन्या आश्रम से रवि चंद्रा,राजिशनी बाई सहित शाला प्रबंध समिति के सदस्य और गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


