Share this News
कोरबा 20 जून 2022(KRB24NEWS):

त्रिलोकी स्कूल ब्लॉक B लखनपुर रोड कटघोरा,कटघोरा नगर के प्रथम सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल (नामांकन क्रमांक 3330491) है जिसका नए सत्र का प्रारंभ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मोना ठाकुर द्वारा विद्यार्थियों को तिलक लगाकर किया गया। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को नियमित स्कूल आने और अनुशासन में रहने की सीख दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे।