Share this News
किसानों को ऋण उपलब्ध करवाने हेतु आयोजित शिविर:
चाकाबुड़ा:- छत्तीसगढ़ शासन कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत धान के बदले अन्य फसल एवं धान के साथ अन्य फसल लेने वाले कृषकों को शिविर के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाने हेतु चार दिवसीय शिविर का आयोजन विकासखंड कटघोरा के ग्राम पंचायत जवाली में किया जा रहा है जिसमें संबंधित विभाग के उपस्थित कर्मचारियों द्वारा कृषकों को मार्गदर्शन एवं प्रेरित किया जा रहा है।शिविर के दूसरे दिन 85 कृषक लगभग 14 ग्राम पंचायत उपस्थित हुए जिसमें ऋण हेतु 4 कृषकों का नाम पंजीयन किया गया इसके लिए 138000 एक लाख अड़तीस हजार रुपए राशि स्वीकृत की गई खाद खाद उटाव में 13 कृषकों द्वारा 123 बोरी यूरिया 14 बोरी सुपर इनके सुपर बीज के रूप में लेम्पस जवाली पंजीयन क्रमांक 3054 द्वारा प्रदान किया गया बीज उटाव में धान स्वर्णा 84 बोरी, राजेश्वरी 7 बोरी, 1010 5 बोरी 1001 18 बोरी इसके अतिरिक्त अरहर 28 किलो (7 पैकेट ),कोदो 4 किलो (1 पैकेट) उपस्थित कृषकों को शासन द्वारा निर्धारित निर्धारित न्यूनतम राशि में दी गई है उन्हें चौपाल बैठक में धान फसल के साथ अन्य फसल जैसे कोदो, रामी अरहर, मक्का, मूंग, उड़द हेतु प्रेरित करते हुए उसके द्वारा सरपंच डोंगरी इंद्रपाल सिंह कंवर , जनपद सरपंच क्षेत्र क्रमांक 08 के संगीता बेलदार, वार्ड पंच 10 पदमा देवी पटेल प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सहमति पत्र लिया गया। उक्त शिविर में RAEO हेमंत कुमार भारद्वाज पौसरा ,मीनाक्षी ठाकुर जवाली, अमृता वर्मा रंजना, पी बी लहरे मेडम, दीपका मुख्य रूप से उपस्थित रहे कृषक मित्रों में हेमलाल पटेल बजरंग दिनेश कुमार विश्वनाथ मनहरण सहित जवाली सोसायटी लेम्पस के प्रबंधक सुकदेव प्रताप साहू डाटा ऑपरेटर राजकुमारी साहू लक्ष्मी प्रसाद निषाद दीपक पटेल कुमार जनक राम कंवर का उचित सहयोग प्राप्त हुआ आगामी दो दिनों में शिविर का लाभ लेने हेतु RAEO मैडम मीनाक्षी ठाकुर द्वारा अपील की गई है

