Share this News
कोरबा 17 जून 2022(KRB24NEWS):

कलेक्टर कोरबा के सफल मार्गदर्शन में प्रत्येक स्कूलों में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाना है, यथासंभव जनप्रतिनिधियों प्रबंधन समिति ग्राम वासियों पालको तथा माताओं को आमंत्रित कर प्रवेशित बच्चों के भाल पर तिलक,आरती ,कर माला पहनाने और मिष्ठान या टॉफी से मुंह मीठा करावें तथा अभ्यागत अतिथियों से पुस्तक वितरण, यूनिफॉर्म वितरण भी कराना अनिवार्य है, प्रवेश उत्सव के दिन खीर पूड़ी, सब्जी एवं मीठा परोसें, जिससे बच्चा प्रत्येक दिवस शाला आने प्रेरित हो

जनप्रतिनिधियों से भी प्रत्येक बच्चों को शाला भेजने अपील करें,उक्त उद्बोधन शिक्षा अधिकारी पाली डी0 लाल ने सीएसी, प्रधान पाठक, शिक्षक- शिक्षिकाओं की शिक्षा गुणवत्ता तथा प्रवेश उत्सव को गंभीरता से क्रियान्वयन हेतु बैठक में निर्देशित किए, प्रतिदिन लेखन कार्य कराना एवं शनिवार को मूल्यांकन कराना सुनिश्चित करें ,प्रथम द्वितीय तृतीय आने पर कापी पेन देकर हौसला बढ़ावें, कमजोर बच्चों का चयन कर उपचारात्मक शिक्षा तथा मेधावी छात्रों को नवोदय,उत्कर्ष,एकलब्य के लिए तैयार करें,

सुनना बोलना.लिखना पढ़ना बच्चे सीखें यही हमारा लक्ष्य है, बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो, डेली डायरी अन्य स्कूली दस्तावेज अद्यतन हो रंगाई पुताई लेखन, दीवार पेंटिंग, जनप्रतिनिधियों के नाम जाति प्रमाण पत्र,वाटर हार्वेस्टिंग,शौचालय अपडेट हो, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना मीनू के अनुसार व्यवस्थित रखें, इस अवसर पर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम मरकाम बीआरसीसी राम गोपाल जयसवाल समस्त सीएसी तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कोरबा जिले से 26 तथा सर्वाधिक 9 बच्चों का चयन पाली से हुआ है।