Share this News
कोरबा 6 जून 2022(KRB24NEWS):
शिक्षा क्षेत्र में नवाचार करते हुए गुणवत्ता विकास की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा शैक्षणिक परिवेश को बेहतर बनाते हुए शिक्षा क्षेत्र के लिए एक मिसाल खड़ी करने वाले शिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रायगढ़ जिला के शिक्षाविद ,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी स्व.अक्षय कुमार पाण्डेय की स्मृति में अक्षय शिक्षा अलंकरण समारोह का विशेष आयोजन अक्षय शिक्षण समिति रायगढ़ के माध्यम से वर्ष 2018 से शासकीय विद्यालयों के प्राथमिक से उच्चतर माध्यमिक संस्थाओं से चयन किए गए विशिष्ट शिक्षकों का अलंकरण सम्मान समारोह किया जा रहा है। इसी कड़ी में 5 जून 2022 में नंदिनी राजपूत का भी अक्षय अलंकरण प्रबोधक के लिए चयन किया गया।मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडे जी के कर कमलों से इन्हें सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ । अलंकरण समारोह रायगढ़ के प्रतिष्ठित होटल अंश इंटरनेशनल में किया गया जिसमें राज्य भर के सैकड़ों चयनित शिक्षक उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय जी, के.के .तिवारी सर , बी.पी . चंद्रा डाइट प्राचार्य धमतरी, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल पाली के प्राचार्य डॉक्टर गजेंद्र तिवारी, स्याही मुड़ी की प्राचार्य डॉक्टर फरहान अली मैम, विवेक गिरी और विरजानंद सरस्वती महाराज जी और समस्त पांडेय परिवार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां और स्वर्गीय अक्षय कुमार पांडे जी के चलचित्र पर माल्यार्पण और धूप दीप अर्पित करके किया गया। तत्पश्चात राज्य के विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों का शैक्षिक संगोष्ठी एवं आदर्श शासकीय विद्यालय केंदवाहीपार,जिला – रायगढ़ के शिक्षक विद्यार्थी का अधिगम प्रस्तुति किया गया। कोरबा जिला के 28 शिक्षकों को अक्षय अलंकरण से सम्मानित किया गया जिसमें नंदिनी राजपूत भी थी।अक्षय शिक्षा अलंकरण के पांच मापदंड होते हैं जिनमें से शिक्षकों के गुणों को परखा जाता है जो इन 5 मापदंडों से होकर गुजरता है उन्हीं शिक्षकों को अलंकृत किया जाता है।5 पांच मापदंड कुछ इस प्रकार है- 1.विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा की प्रमुख भूमिका।2.शिक्षकों का पालक ,समुदाय, जनप्रतिनिधियों से निरंतर जीवन संपर्क।3.शिक्षक अपने साथी शिक्षकों को प्रभावशाली प्रेरणादायी मार्गदर्शन देने में सक्षम हो।4.समय के साथ शिक्षक अपने स्वयं की क्षमता एवं दक्षता विकास के लिए तत्पर हो।5. शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक हो। आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि कोरबा जिला के पाली ब्लॉक के शिक्षिका नंदिनी राजपूत एक नवाचारी शिक्षिका के रूप में जानी जाती हैं। जब 19.07.2010 में प्राथमिक शाला नानपुलाली में पदस्थ हुई तब इन्हें बहुत निराशा मिलती थी फिर इन्होंने जब नवाचारी को अपनाया और इन्होंने बहुत सारे 50 से भी अधिक t.l.m. बनाएंँ और बच्चों को रोचक पूर्ण शिक्षा देने लगी तब इनके बच्चे लगातार स्कूल की ओर आकर्षित होने लगे। इन्होंने कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत सभी विषय से संबंधित t.l.m. बनाए हैं। कक्षा कक्ष को आकर्षक बनाने के लिए जमीन पर बहुत सारी पेंटिंग की है।बच्चों का हर क्षेत्र में विकास हो सके इसके लिए उन्होंने सांस्कृतिक, साहित्यिक, विज्ञान ललित कला योग व खेलकूद बच्चों को लगातार कराती हैं और प्रथम, द्वितीय तृतीय प्राप्त स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी करती हैं।इन्होंने निशुल्क शिक्षा प्रभावी प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए लगातार चार-पांच सालों से टाई – बेल्ट, स्टेशनरी सामान का वितरण करती है जब भी इनके और इनके बच्चे का जन्मदिन होता है तो यह बच्चों को स्टेशनरी सामान वितरण कर अपना जन्म उत्सव मनाती है।यह शिक्षाप्रद कविता और कहानी लिखती हैं जो डॉक्टर आलोक शुक्ला द्वारा प्रकाशित किलोल पत्रिका में प्रकाशित होता रहता है।डॉ आलोक शुक्ला के वेबसाइट में इनके नवाचार को नंदिनी के नवाचार से भी स्थान प्राप्त हो चुका है। राज्य स्तरीय वेबीनार में इनके खिलौने 2 in 1 पजल गेम का लाइव प्रसारण किया गया है और इनको बोलने का भी अवसर प्राप्त हुआ।साथ ही साथ विंग्स टु फ्लाई सोसाइटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय किलोल वाचन में इनके द्वारा स्वरचित कविता को बोलने का अवसर प्राप्त हुआ साथ ही साथ इनके स्कूल के कक्षा तीसरी के बच्चे अभय पटेल को भी लाइव बोलने का अवसर प्राप्त हो चुका है।Cgschool.in में उत्कृष्ट खिलौने निर्माण के कारण हमारे नायक के रूप में भी स्थान प्राप्त हो चुका है।विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में इन्हें दो बार द्वितीय स्थान एक बार प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है ।विकासखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में भी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं इनके द्वारा प्राथमिक व माध्यमिक शाला के 100 शिक्षकों को शाला प्रबंध एवं विकास समिति विषय पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है।स्कूल शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा कोरोना काल में हमर गांव हमर स्कूल योजना चलाकर 180 संकुल के शाला प्रबंध समिति के सदस्यों को 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है।संकुल स्तर और स्कूल स्तर पर अंगना में शिक्षा का भी इनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है जिनमें माताएं अपनी सहभागिता निभाती है।इनके कार्यों का श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा लाइव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से भी किया जा चुका है। राज्य स्तर पर प्रकाशित खिलौना निर्माण बुक में इनके कार्य को स्थान प्राप्त है। Chalklit app, Edutor app मैं इनके वीडियो को स्थान प्राप्त हो चुका है।जब कोरोना काल 2019 में प्रारंभ हुआ तो इनके द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा बच्चों को दी गई और घर में रहते हुए 70 से भी अधिक वीडियो बनाए गए जिन्हें सीजी school.in में अपलोड किए गए जिससे सभी बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।2021 में जब फिर से कोरोना कॉल आरंभ हुआ तो इनके द्वारा मोहल्ला क्लास ली गई और विभिन्न रुचि पूर्ण शिक्षा जैसे आगमेंटेड रियलिटी, t.l.m. के द्वारा गतिविधि पूर्ण शिक्षा बच्चों को दी गई।इनके नवाचारी कार्यो के कारण ,राष्ट्र राज्य, जिला, विकासखंड, संकुल स्तर पर भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है जिससे आसपास के लोगों में हर्ष का वातावरण व्याप्त है।


