Share this News
कोरबा 5 जून 2022(KRB24NEWS):
जो शिक्षक काम करता है,वो बच्चो का प्यारा होता है,अतः हम सबको बच्चो के लिए समर्पित रहना चाहिए ,उक्त सम्प्रेषण एससीईआरटी से पधारे अधिकारी डॉ0 विद्या चंद्राकर जी शिक्षकों में प्रसारित किया, विकासखंड पाली में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा तथा व्यक्तिगत सुरक्षा का 3दिवसीय कार्यशाला( सीएसी व प्रधान पाठकों) का भव्य शुभारंभ डी0 लाल बी.ई.ओ.पाली के द्वारा,माँ की वंदना पश्चात प्रशासनिक उद्बोधन में डी0 लाल ने कहा शासन हर हाल में हमारे बच्चों, शिक्षकों पालकों से समन्वय बनाकर स्कूल को भय मुक्त शिक्षा का गुरुकुल बनाना चाहती है। प्रशिक्षण में हम संभावित आपदा को टाल कर शिक्षा रूपी संपदा बच्चों के नाम करेंगे,उन्होंनेआगे कहा कि स्कूल से हमारा चरित्र निर्माण होता है। पालक हमारे संस्था पर अटूट विश्वास कर बच्चों को छोड़कर जाते हैं, हमें उनकी सुरक्षा,पोषण, शिक्षा तथा काबिलियत निर्माण पर पिता की तरह काम करने होंगे। उन्हें आने वाले सम्भावित मानवनिर्मित या प्राकृतिक खतरों से निपटने की जानकारी देकर निर्भीक एवं स्वस्थ शाला परिवार तैयार कर समाज में पहचान बनाने होंगे,शासन हमारे साथ है,हमें बच्चो के हित की जानकारी पालकों तक पहुंचाकर समाज मे सन्देश देना है,प्रशिक्षण नोडल अधिकारी एबीईओ मरकाम ने पास्को एक्ट, बालिका सुरक्षा तथा इन सबके लिए बने कानून की जानकारी दी। बीआरसीसी रामगोपाल ने कहा कि पालकों के बीच अपनी जगह बनाकर शाला की सुरक्षा में सहयोग लेना अप्रतिम होगा। शाला सुरक्षा तथा व्यक्तिगत सुरक्षा का उद्देश्य अकारण होने वाले जनधन की हानि को समय पूर्व चिन्हाकित कर जागरूकता फैलाना,साथ ही बच्चों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना भी जरूरी है,
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाली पुलिस के थाना प्रभारी अनिल पटेल ने सड़क सुरक्षा,दुर्घटना से बचाव नियम बताए,साथ ही महिला एवम बालविकास विभाग,चाइल्ड लाइन पाली से भी बच्चो के पोषण व अन्य जानकारियां दी गई! रायपुर से अभ्यागत टीम ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण से संतुष्टि जाहिर की कार्यशाला में सभी विपदा तथा आपदाओं से सुरक्षित सफलतापूर्वक निकलने की पूर्व तैयारी( मॉक ड्रिल) सबको प्रभावित किया.सभी शिक्षकों ने नए-नए अभ्यासों को खुद करके देखा,आपदा से निकलने तथा निर्भीक होकर शिक्षण कार्य संचालित करने आश्वस्त किया. फर्स्ट एड कैसे किया जाए,तत्कालीन बचाव कैसे करें,स्कूल स्तर पर मॉकड्रिल कर जाना गया,एमडीएम उचित मात्रा में देकर बच्चों को कुपोषित होने से बचाना सड़क सुरक्षा, बाढ़, सूखा,आकाशीय बिजली गिरने से बचाव,बिच्छू डंक,सांप,भूकंप आदि से सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण सीएसी व प्रधान पाठकों को दी गई,तथा प्रबंधन समिति की भूमिका को भी साथ लेकर चलने की बात कही गई!कार्यक्रम में विशेष योगदान नोडल प्राचार्य पाली सुश्री सुषमा बग्गा का तथा मास्टर ट्रेनर्स के रूप में श्री महावीर चंद्रा, सुनील जायसवाल,अनिल जगत ने प्रशिक्षण में सहयोग किया!प्रशिक्षण में नोडल जनशिक्षक पाली गिरीश गौतम,दिलीप कंवर, दीपक कंवर, करस्याल पोंडी, तरुण डिकसेना का विशेष योगदान रहा!



