Share this News
सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम में रामपुर विधायक श्री ननकीराम कंवर ने हेल्थ एटीएम से कराया स्वास्थ्य जांच
कोरबा 26 मई 2022(KRB24NEWS)

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे हेल्थ एटीएम से चंद मिनटो मे ही बीपी, शुगर, रक्त, नेत्र, वजन आदि स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल रही है। हेल्थ एटीएम से तत्काल स्वास्थ्य जांच ही नही बल्कि जांच रिपोर्ट भी तुरंत पर्ची और मोबाईल में एसएमएस और पीडीएफ के रूप में प्राप्त हो रहा है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हेल्थ एटीएम में 22 प्रकार के स्वास्थ्य जांच महज सात-आठ मिनटों मे ही हो जा रहा है। सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद समाधान शिविर में शामिल होने आये रामपुर क्षेत्र के विधायक श्री ननकीराम कंवर हेल्थ एटीएम और उसमे मौजूद सुविधाओं को देखकर मशीन के माध्यम से स्वास्थ्य जांच कराने के लिए उत्सुक हो गये।

श्री कंवर ने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की मौजूदगी में हेल्थ एटीएम मे स्वास्थ्य जांच कराया। हेल्थ एटीएम विधायक श्री कंवर की ब्लड प्रेशर, वजन, बीएमआई, शुगर और नेत्र आदि विभिन्न प्रकार के जांच किये गये। जांच के बाद जांच रिपोर्ट भी विधायक को दे दिये गये। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे स्वास्थ्य जांच के निरीक्षण के दौरान हेल्थ एटीएम को आवश्यकतानुसार विकासखण्ड मुख्यालयों के सीएचसी और पीएचसी में रखकर लोगो को लाभान्वित करने के निर्देश मौके पर ही सीएमएचओ डॉ. बी.बी. बोर्डे को दिये। शिविर मे हेल्थ एटीएम के माध्यम से स्वास्थ्य जांच कराने के लिए लोग बडी संख्या मे मौजूद रहे।

शिविर में आई श्रीमती सोनिका सिंह ने भी हेल्थ एटीएम के माध्यम से स्वास्थ्य जांच कराया। हेल्थ एटीएम में उन्हे उंचाई, वजन, बॉडी फैट, बॉडी वॉटर, प्रोटीन, बीएमआर, ब्लड-ग्लूकोस, हिमोग्लोबीन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन आदि की वास्तविक और सामान्य स्थिति की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होने हेल्थ एटीएम के माध्यम से आसानी से स्वास्थ्य जांच हो जाने और तत्काल जांच रिपोर्ट मिल जाने पर प्रसन्नता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *