Share this News
कोरबा 26 मई2022(KRB24NEWS):
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में संगवारी पुलिस चलित थाना ग्राम पंचायत खमहारमुडा, में लगाया गया।
जिसमें गांव के आम जनता महिला पुरुष एवं बच्चे करीबन 25_30 की संख्या में उपस्थित आए जिनको किसी प्रकार की समस्या एवं परेशानी के संबंध में बताने कहने पर उनके द्वारा किसी प्रकार की समस्या नहीं होना जाहिर किए जाने पर उपस्थित आमजन को कानूनी संबंधित जानकारी, देते हुए महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराध एवं घटना के संबंध में विस्तार से समझाइश, सुझाव दिया गया।