Share this News
स्थायी और जमानती वारंट तामिल किये गये
नगर के विभिन्न होटल/लाज चेक किये गये
बैंक एटीएम और सराफा दुकानो मे गार्ड चेक किये गये
कोरबा 25 मई2022(KRB24NEWS): पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के नेतृत्व में जेल गांव, दर्री बस्ती. अयोध्यापुरी.कल्मीदुग्गी ,एनटीपीसी कॉलोनी. साडा,गोपालपुर क्षेत्र में आज नगर पुलिस अधीक्षक दर्री और थाना प्रभारी के द्वारा निगरानी /गुंडा बदमाश की चेकिंग की गयी उनकी गुजर जांच की गई ।आय के स्त्रोत की जानकारी ली गयी। जो सकुनत पर नही मिले उनको जरिये फोन से सम्पर्क करके उनकी सकुनत की जानकारी ली गई। साथ ही होटल लाज,सरफा लाईन,एटीएम चेक किया गया। बेवजह रात मे घुमने वाले असामाजिक तत्वों को हिदायत दी। इस दौरान निगरानी,माफी, गुंडा बदमाशो को चेक किया गया।फरार वारंटियों की तस्दीक की गई।Csp दर्री लितेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर ऐसी कांबिंग गस्त समय समय पर जारी रखी जायेगी।इस दौरान क्षेत्रवासियों ,विशेषकर महिलाओं से अवैध शराब, गांजा, जुआ के चलने के संबंध में भी पूछताछ की गई,और ऐसी अवैध गतिविधियों के संबंध में पुलिस को खबर करने की समझाइश भी दी गई। उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर सीएसपी दर्री लितेश सिंह के नेतृत्व में थाना दर्री प्रभारी विवेक शर्मा के साथ asi ललित जायसवाल,hc संतोष टांडी के साथ दर्री थाने का स्टाफ भी साथ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *