Share this News
कोरबा 25 मई2022(KRB24NEWS):

पाली तानाखार विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा ने क्षेत्र के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनपद पंचायत पाली के पुर्व जनपद सदस्य मिर्जा कय्यूम बेग को अनुसुचित जनजाति एवं अन्य परम्परा गत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता)हेतु उपखंड स्तरीय समिति पाली के लिए अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है! वन अधिकार पट्टा हेतु उप खंड स्तरीय आयोजित सभी बैठकों में विधायक की अनुपस्थिति में मिर्जा कय्यूम बेग शामिल होंगे! पाली तानाखार विधायक श्री केरकेट्टा जी द्वारा उक्ताशय के संबंध में कलेक्टर कोरबा,एसडीएम राजस्व पाली, तथा उप वन मंडल अधिकारी पाली को पत्र जारी किया है!

विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा के मंशा अनुसार सभी पात्र क्षेत्रवासियों को जिन्होंने लंबे समय से वन भुमि में काबिज रहकर खेति किसानी का कार्य करते आ रहे हैं उनका वन अधिकार पट्टा सुगमता से बनाया जाना ही पहली प्राथमिकता है! क्षेत्र वासीयों की भावना को ध्यान में रखते हुए श्री बेग की नियुक्ति की गई है! श्री बेग के विधायक प्रतिनिधि बनने से क्षेत्र वासीयों में व्यापक हर्ष व्याप्त है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *