Share this News
कोरबा 24 मई2022(KRB24NEWS):
थाना पाली के ग्राम सिल्ली में आज दिनांक 24-5-22 को पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर एवं थाना प्रभारी पाली अनिल पटेल के नेतृत्व में चलित थाना का आयोजन किया गया ।जिसमें ग्राम पंचायत सिल्ली के सरपंच पंच अन्य जनप्रतिनिधि सहित 20-25 की संख्या में आम जन उपस्थित हुए जिनसे ग्रामीण समस्याओं के बारे में पूछ कर मौके पर सामान्य समस्याओं का निकाल किया गया इसके अतिरिक्त शराब का सेवन ना करने, अवैध शराब ना बनाने, किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहने, साइबर फ्रॉड, महिलाओं से संबंधित अपराध घरेलू हिंसा आदि की जानकारी दी गई।