Share this News
पाली 17 मई2022(KRB24NEWS):-

कंपनी के सामाजिक दायित्व की योजना सीएसआर के तहत एसईसीएल द्वारा सरायपाली खदान से लगे स्थित ग्राम पंचायत बुड बुड के ग्राम वासियों के लिए आज दिनांक 18.05.2022 को महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुड बुड ग्राम पंचायत में सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण जांच शिविर लगाया गया गांव वालों की जांच कर सभी बीमारियों के लिए आवश्यक दवाएं वितरित की गई ।

आज के स्वास्थ्य जांच शिविर में महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र श्री विश्वनाथ सिंह के मार्गदर्शन में

सरायपाली के उप क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र सिंह चौहान द्वारा एवं खान प्रबंधक एलबी देवांगन सुरक्षा अधिकारी कुमरेश मिस्त्री राजगोपाल सिंह, गौरव सिंह की टीम ने सरपंच हरेली बाई बिझवार, सचिव पूनम बैशवाडे एवं उनकी पंचायत की टीम के सहयोग से क्षेत्र से आई हुई कोरबा में अस्पताल की मेडिकल टीम जिसमें डॉ. ए एस ज्ञान , डॉ.शिवा कुमार एवं 4 स्टाफ नर्स द्वारा गांव के लगभग 71 मरीजों की पूरी जांच की एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया यह शिविर ग्राम पंचायत भवन में सुबह 11:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *