Share this News
कटघोरा 1 मई2022(KRB24NEWS): :-
कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर ने अपने घर पर भतीजे के साथ छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा और विरासत अनुरूप छत्तीसगढ़ी व्यंजन बोरे बासी प्याज,आम की चटनी के साथ सेवन किया । छत्तीसगढ़ की समृद्धि परंपरा तथा विरासत के लगातार प्रसार तथा इसे जन जन तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल लगातार प्रयासरत हैं ।
इसी तारतम्य में आज 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मेहनत कश, कर्मठ मजदूरो के सम्मान दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार मजदूर दिवस कुछ अलग तरह से मनाया गया। सीएम बघेल ने प्रदेश के लोगों से बोरे बासी का सेवन कर एक माई को श्रमिकों का सम्मान करने व जिससे युवा पीढी को छ.ग. आहार और संस्कृति के प्रति गौरव का अहसास कराना होगा और गांव गांव में बोरे बासी अभियान का ग्रामीणों ने स्वागत किया और विविध आयोजन किए गए ।


