Share this News

पाली -कंपनी के सामाजिक दायित्व की योजना सीएसआर के तहत एसईसीएल द्वारा सरायपाली खदान के आसपास स्थित ग्राम राहाडीह ,टेवापारा एवं तालापारा के ग्राम वासियों के लिए आज दिनांक 27.04.2022 को महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए तालापारा ग्राम पंचायत में तीनों गांव के सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण जांच शिविर लगाया गया।

गांव वालों की जांच कर सभी बीमारियों के लिए आवश्यक दवाएं वितरित की गई साथ ही तालापारा राहाडीह एवं तेवापारा के लिए प्रतिदिन नियमित पेयजल पूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था सरायपाली खदान द्वारा की गई जो कि पूरे गर्मी के मौसम में पेयजल की पूर्ति जारी रहेगी आज के स्वास्थ्य जांच शिविर में महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र श्री विश्वनाथ सिंह के मार्गदर्शन में सरायपाली के उप क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र सिंह चौहान द्वारा एवं खान प्रबंधक एलबी देवांगन सुरक्षा अधिकारी कुमरेश मिस्त्री पर्सनल मैनेजर ललित कौरव राजगोपाल सिंह स्थानीय निवासी गौरव सिंह की टीम ने सरपंच रामरतन श्याम एवं उनकी पंचायत की टीम के सहयोग से क्षेत्र से आई हुई कोरबा में अस्पताल की मेडिकल टीम जिसमें डॉक्टर अचिंत्य कुमार ,जे पी एन सिंह एवं 4 स्टाफ नर्स द्वारा तीनों गांव के लगभग 55 मरीजों की पूरी जांच की एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया यह शिविर ग्राम पंचायत भवन में सुबह 11:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक लगाया गया।