Share this News
पाली25अप्रैल2022(KRB24NEWS):

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली मे विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे डा. अनिल सराफ (BMO)के द्वारा मलेरिया से बचाव एवं डी.डी.टी. छिड़काव मच्छरदानी से संबंधित प्रचार एवं प्रसार आवश्यक जानकारी दिया गया।”नवाचार के माध्यम से वैश्विक मलेरिया रोग के बोझ को कम करे और जीवन बचाए”,थीम के साथ ग्राम स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया।डा. सौरभ गुप्ता मलेरिआ नोडल आधिकारी), डॉ हेमंत पैकरा देवेंद्र कुर्रे ,प्रभात तिवारी (बी.पी.एम.),ऋतुप्रताप सिंग (एम.टी.एस),विजय कश्यप (डी. आर. पी.) ने भी अपने विचार रखे।और मलेरिआ के प्रति समस्त जनता को जागरूक किया गया जिसमे मचछर् से बचने के उपाय मछरदानी का उपयोग, नीम पत्ते का धुँवा फूल आस्तीन का कपड़ा के उपयोग के बारे मे जानकरी दिया गया और लोगो के बीच मलेरिआ से बचाव के प्रति जनजागरूकता लाया गया।इस अवसर पर समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।