Share this News
हरदीबाजार 20अप्रैल2022(KRB24NEWS): –

शासकीय हाईस्कूल चोढ़ा, हाईस्कूल उड़ता एवं हायर सेकेंडरी स्कूल नोनबिर्रा में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि रहे विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर ने कहा

कि छात्राओं को साइकिल मिलने से स्कूल आने जाने में आसानी होगी उन्होंने छात्राओं को कहा कि ध्यान लगाकर एवं लगन व मेहनत के साथ अच्छे से पढ़ाई करें एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भैयाराम यादव, संयुक्त महामंत्री कांग्रेस कमेटी कोरबा चंद्रहास राठौर, सरपंच ग्राम पंचायत नोनबिर्रा प्रेम लाल कंवर, शाला विकास समिति अध्यक्ष राजेंद्र कंवर, पूर्व सरपंच आत्माराम कंवर, सदस्य शाला प्रबंधन समिति रामकुमार श्रीवास, सदस्य शाला प्रबंधन समिति श्रीमती बीरकुंवर कंवर, बीरेन्द्र यादव , हायरसेकेंडरी स्कूल नोनबिर्रा के प्राचार्य श्री दिनेश यादव सहित शाला परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बालिकाये उपस्थित रहे।

इसी प्रकार उड़ता में सरपंच कुमार सिंह कंवर,अध्यक्ष शाला विकास समिति गौकरण सिंह कंवर,विद्यालय के प्राचार्य श्री निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। हाईस्कूल चोढ़ा में सरपंच अंबिका करपे, अध्यक्ष शाला विकास समिति अनिल पोर्ते, सदस्य शाला विकास समिति सुखसागर करपे, पूर्व सरपंच शत्रुहन करपे, कार्तिकराम सरूते, पंच पीतर बाई, शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य सूर्यवंशी सर एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रही।